ढोलीगांव: योगराज सिंह बिष्ट ने तल्लीडनसीली व भेटा पजैना में डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क
ढोलीगांव से जिला पंचायत के प्रत्याशी योगराज बोले हर घर तक विकास मेरा संकल्प
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ढोलीगांव/ओखलकांडा
ढोलीगांव जिला पंचायत क्षेत्र के ऊर्जावान और जनता से सीधे जुड़े प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट ने आज ग्राम सभा ढोलीगांव के तोक तल्लीडनसीली एवं पजैना भेटा में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर गांववासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया,
माताओं-बहनों से संवाद किया और युवाओं से क्षेत्र के भविष्य को लेकर चर्चा की। योगराज सिंह बिष्ट ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे लिए सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक जनसेवा का संकल्प है।
मैं जिला पंचायत ढोलीगांव के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ और यदि जनता ने अवसर दिया तो हर गांव, हर परिवार की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भरता और बुजुर्गों को सम्मान दिलाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। जगह-जगह ग्रामीणों ने अपने स्थानीय मुद्दे और ज़मीनी समस्याएँ साझा कीं, जिनके समाधान का भरोसा योगराज सिंह बिष्ट ने ठोस योजनाओं के साथ दिलाया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कों, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है। ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा, मैं हमेशा आपके साथ और आपके लिए रहूँगा। चुनाव केवल माध्यम है, मेरा उद्देश्य सेवा है। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।