@. खुशखबरी… ★. उपनल कर्मियों का मानदेय दस फीसदी बढ़ाने के आदेश,सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की हरी झंडी… ★. उपनल के जरिए कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढोत्तरी कर दी गई। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

285

@. खुशखबरी…

★. उपनल कर्मियों का मानदेय दस फीसदी बढ़ाने के आदेश,सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की हरी झंडी…

★. उपनल के जरिए कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढोत्तरी कर दी गई।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून: उपनल के जरिए कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढोत्तरी कर दी गई।

सोमवार को सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की हरी झंडी के के बाद अनुसचिव निर्मल कुमार ने सभी सचिव, डीएम और विभागाध्यक्षों को मानदेय की संशोधित दरों को भेज दिया। उपनल प्रबंधन को उससे सभी संबद्ध विभागों को तत्काल मानदेय संशोधन की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।उपनल कर्मचारी महासंघ के आंदोलन के दौरान 19 फरवरी को सरकार ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। उपनल कर्मियों की नौ सूत्री मांगों के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति भी जल्द बैठक करेगी। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महामंत्री विनय प्रसाद ने सरकार का आभार जताया। हड़ताल अवधि को छुट्टियों में समायोजित करने का आदेश और नौ मूल मांगों पर भी जल्द कार्यवाही करने की मांग की ।