@साइबर क्राइम को लेकर उत्तराखंड में एसटीएफ एक्शन….. ★वरिष्ठ नागरिक से करीब 45 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

26

@साइबर क्राइम को लेकर उत्तराखंड में एसटीएफ एक्शन…..

★वरिष्ठ नागरिक से करीब 45 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

देहरादून- साइबर क्राइम के विरुद्ध एसटीएफ उत्तराखंड की बड़ी कारवाई की है । देहरादून के गुमानीवाला निवासी वरिष्ठ नागरिक से करीब 45 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई थी । जिसमें आरोपियों द्वारा शहीदों के परिजनों को कॉल कर स्वयं को सैनिक कल्याण बोर्ड का अधिकारी बताकर लाखो की धोखाधड़ी करने में पांच आरोपियों को एनसीआर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है । एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया लंबे समय से आरोपियों द्वारा कॉल सेंटर खोल कर कई शहीदों के परिजनों से धोखाधड़ी कर के आगे और लोगों ने लगातार संपर्क में लगे हुए थे ।उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 42 सिम कार्ड, 42 डिबेट कार्ड, फर्जी पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड आदि वह 1,07,500 नगद बरामद किए गए है । सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए है और आगे की जांच की जा रही है । एसएसपी ने एसटीएफ टीम को 10 हजार का इनाम पुरस्कृत किया गया है ।