नैनीताल में आने का बना रहे हैं प्लान तो इन मार्गों पर यात्रा करने से बचे, नहीं तो फंस सकते हैं

44

अगर आप नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं या फिर सगे संबंधी के वहां आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि बारिश के चलते जिले के 25 मोटर मार्गों में मलवा आया है। आपको बता दें जिले में हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। बारिश के चलते जिले के 4 राज्य और 21 ग्रामीण मोटर मार्गों में मलवा आने की सूचना है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार लोनिवि की टीमें बंद सड़कों को खोलने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि रामनगर- तल्लीसेठी-बेतालघाट,फतेहपुर – पीपल छड़ा-अडिया, मोरनोला- भिडापानी – पतलोट, रामनगर भण्डारपानी, बिचखाली पातली, अमृतपुर – जमरानी मार्ग,
कौन्ता ककोड़ – हरीशताल मार्ग, चमोली- बडोन, सुनकोट मोटर मार्ग, छीड़ाखान- अमजड़ मार्ग, देवली – महतोली मार्ग, वलना- बलना, खुजेठी – पतलिया – जोस्यूडा, खुजेठी – पतलिया, काठगोदाम-सिमलिया – हैडाखान, न्योनाबिनायक – रिखोली, सूखा मोटर मार्ग, हल्ली – हरतप्पा, नौना-ब्यासी, बानना मोटर मार्ग, जून – अधौडा, भौसा – पिनरों, बेलबसानी मोटर मार्ग, कोटाबाग- देवीपुरा, देवीपुरा-सौड़ में मलवा आया है इन मार्गों को खोलने में पीडब्ल्यूडी की टीम जुटी हुई है।