@औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टार व क्लीनिकों में हड़कंप….. ★क्लिनिकल स्टेबलिसमेंट अधिनियम के अंतर्गत चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण ….. ★कई मेडिकल स्टोर में अनियमिताओं के चलते सख्ती ★रिपोर्ट -(सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..

103

@औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टार व क्लीनिकों में हड़कंप…..

 

★क्लिनिकल स्टेबलिसमेंट अधिनियम के अंतर्गत चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण …..

★कई मेडिकल स्टोर में अनियमिताओं के चलते सख्ती

★रिपोर्ट -(सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल….

 

नैनीताल – हल्द्वानी आज मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के आदेश के बाद डा श्वेता भंडारी के नेतृत्व में, क्लिनिकल स्टेबलिसमेंट अधिनियम के अंतर्गत चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया, वहीं गौलापार में महेंद्र मेडिकल स्टोर नाम से चल रहे क्लीनिक और बिना नाम से संचालित क्लीनिक में पाई गई । बात दें इन क्लीनिकों में लगातार हो रही अनियमिताओं के चलते कढ़ी चेतावनी देते हुए अधिनियमानुसार इस क्लीनिकों में जुर्माना लगाया गया और साथ ही सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु नोटिस दिया । इसके अलावा पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का भी औचक निरीक्षण कर के सत्यापन किया गया , जिसमे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा केंद्रों को दस्तावेजों का अधिनियामानुसार रख रखाव करने के सख्ती के साथ निर्देश दिया । इस दौरान डा0 श्वेता भंडारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल, डा0 राहुल लसपाल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, दीपक कांडपाल पीसीपीएनडीटी समन्वयक, ललित ढौंडियाल जिला सहायक उपस्थित रहे।