@ नैनीताल में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू…. ★( कंजक्टिवाइटिस) यानी आई फ्लू से भी सतर्क रहने की आवश्यकता…. ★रिपोर्ट – ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

112

@ नैनीताल में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू….

★( कंजक्टिवाइटिस) यानी आई फ्लू से भी सतर्क रहने की आवश्यकता….

 

★रिपोर्ट – ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…..

 

 

नैनीताल- बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है, उनमें से आँखों से संबंधित होने वाले रोग ( कंजक्टिवाइटिस) यानी आई फ्लू से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। बीडी पांडे चिकित्सालय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका लोहनी ने बताया रोजाना 40 से अधिक आई फ्लू के रोगी रोजाना अस्पताल आ रहे है। इसके लक्षण आंखों का लाल होना ,आंखों में सूजन और जलन है । गर्मी के साथ बारिश हो जाने से मौसम में नमी आ जाती है, जिसके कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है । देश के कई हिस्सों में बरसात के दौरान आई फ्लू बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है जो मानसून के दौरान होने वाली आम समस्या है,इससे सावधानी बरतने के लिए संक्रमित रोगी से दूरी बनाए रखे , हर बार साफ पानी से हाथ धोए और सेनेटाइजर से हाथ साफ करे , संक्रमित व्यक्ति के तोलिया ,साबुन का प्रयोग न करें। इंफेक्शन के दौरान मरीज को आंखों में काला चश्मा लगाकर रखना चाहिए और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए भीड़,भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहना चाहिए।