नैनीताल हज़ारो लीटर पानी की बर्बादी

62

@नैनीताल में टुटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा पानी 

 

….लोगों को पानी नहीं मिल रहा, पा‌र्किंग में पूरे दिन बह रहा…....

…...स्टार खबर रिपोर्ट सुनील भारती नैनीताल…..

 

नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन के चलते जहां एक ओर पानी की किल्लत रहती है। वहीं डीएसए कार पार्किंग में जल संस्थान की मुख्य लाइन में एक सप्ताह से हजारों लीटर पानी बह रहा है। शि‌कायत के बाद भी विभाग सम्सया का समाधान नहीं कर पाया है।

बता दें कि मल्लीताल डीएसए पार्किंग में बीते एक सप्ताह से जल संस्थान की मुख्य पेयजल लाईन से हजारों लीटर पानी बह‌कर बर्बाद हो रहा है। लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग लीकेज पेयजल लाइन को ठीक नहीं कर पाया। जिसके चलते पानी तो बर्बाद हो ही रहा है वहीं पार्किंग स्थल में कीचड़ भी हो रहा है जिसके चलते लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताय कि मल्लीताल की मुख्य पेयजल लाइन में लिकेज हुआ ‌है। जल्द ही टीम भेजकर लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी