नैनीताल। नैनीताल बदलते मौसम के चलते मल्लीताल बी. डी पांडे अस्पताल में आंखों से सम्बंधित परेशानी बढ़ रही है। ओपीडी में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं, इनमें से ज्यादातर मरीजो में एलर्जी के कारण आंखें लाल व जलन हो रही है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ स्नेही काण्डपाल ने बताया इस बीमारी को बर्नल कंजक्टिवाइटिस कहते हैं। बारिश में कीड़ों से भी समस्या हो रही है। बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने इस परेशानी से बचाव के लिए बताया कि आंखों को साफ रखें, धूल से बचाव करें,किसी दूसरे का साबुन ,तौलिया,का उपयोग न करें इन्फैशन के दौरान दूरी बना कर रखे और समय पर इलाज भी जरूर है नही तो आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है।