नैनीताल। जंगलिया गाँव, भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनिल चनौतिया के पक्ष में भाजपा ने प्रचार प्रसार किया तेज ।भीमताल मंडल अध्यक्ष कमल जोशी ने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेहद मजबूत स्थिति में हैं । चुनाव प्रभारी व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी सहित भाजपा की नवनिर्वाचित संयोजक पुष्पा जोशी और उनकी पूरी टीम ने प्रचार प्रसार के लिए फूंका बिगुल।
आज जंगलिया गाँव प्रचार के दौरान पुष्पा जोशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता मन बना चुकी है और हम एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहे हैं । वहीं भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों को अपने बूथ की जिम्मेदारी देते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्याशी द्वारा बहुत से विकास कार्य किए गए हैं और जो कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा करने के लिए पुनः अनिल चनॉतिया के पक्ष में मतदान कर भारी अंतर से जिताने का लक्ष्य है ।
आज प्रचार में सैकड़ों लोग जुटे और भारी बारिश में भी जनसंपर्क जारी रहा । भाजपा के सभी बूथ अध्यक्ष रतन सिंह कुल्याल, बच्ची सिंह मेहता, गोपाल साह, पूरन बृजवासी, मदन सिंह, देव सिंह, सहित भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद पंत, जगत सिंह, भीम सिंह, नंदन सिंह, यशवंत सिंह,पवन सिंह, अंशुल जोशी, अमित पांडे, सौरभ भट्ट, गौरव, लक्ष्य, कमल, विकास जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे ।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट