नैनीताल। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं एसओजी को अवैध शराब व अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं । एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम व एसओजी द्वारा जब बरेली रोड स्थित नेगी भोजनालय पर चेकिंग की तो इस दौरान पंकज पलडिया पुत्र स्व. आनन्द बल्लभ पलडिया, निवासी तल्ली हल्द्वानी के कब्जे से 16 पेटी अवैध देसी मसालेदार शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा
09 पेटी – किन्न ब्रांड टेट्रा पैक
06 पेटी – अंगूर ब्रांड टेट्रा पैक
01 पेटी – माल्टा ब्रांड टेट्रा पैक
कुल 768 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की। इस दौरान संजीत राठौड़ (प्रभारी, एसओजी)
प्रेम विश्वकर्मा (प्रभारी, मंडी चौकी)
का. संतोष बिष्ट (एसओजी)
का. अरुण राठौर (एसओजी)
का. ललित मेहरा मौजूद रहे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट