सीमांत पहाड़ से साउथ ब्लॉक तक”—आरक्षी किशन सिंह की नई उड़ान.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

40

“सीमांत पहाड़ से साउथ ब्लॉक तक”—आरक्षी किशन सिंह की नई उड़ान..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल। पहाड़ की सादगी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा अब विदेश मंत्रालय की गलियारों में भी नजर आएगी। जनपद नैनीताल में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस के आरक्षी किशन सिंह का चयन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सुरक्षा सहायक के पद पर हुआ है। अधिकतम चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि के लिए उनका चयन न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस के मनोबल में नई ऊर्जा भरने वाला क्षण भी है।

बीट, चौकी और थाना स्तर पर अपनी अनुशासित कार्यशैली, समयबद्धता और सेवाभाव के लिए चर्चित रहे किशन सिंह ने साबित किया है कि योग्यता और मेहनत के लिए सीमाएं मायने नहीं रखतीं। उनका चयन होते ही पुलिस विभाग में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया और सहकर्मियों के चेहरों पर गर्व साफ झलक उठा।

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी उत्तराखण्ड पुलिस के लिए सम्मान की बात है। डीजीपी ने विश्वास जताया कि किशन सिंह अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा भारत सरकार और उत्तराखण्ड पुलिस—दोनों की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

विदेश मंत्रालय की अहम जिम्मेदारियों के बीच उत्तराखण्ड के इस आरक्षी की नई पारी यह संदेश देती है कि—
“यूनीफॉर्म वही, जिम्मेदारी नई; मंच बड़ा, लेकिन जज्बा पहाड़ जैसा अटल।”