15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ऑनलाइन बैठक, रणनीति तय…
रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जनपद नैनीताल की ओर से रविवार प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन के संबंध में व्यापक रणनीति एवं समीक्षा हेतु ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए परिषद के सभी घटक संगठन पूर्ण मनोयोग से भागीदारी करेंगे।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों तथा वेतन असंगति से जुड़े मामलों पर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण प्रदेशभर के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है, जिसकी परिणति के रूप में प्रांतीय नेतृत्व ने 15 जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। जनपद नैनीताल के विभिन्न संगठनों के राज्य कर्मचारी आंदोलन में व्यापक भागीदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज मांगों का सुनियोजित समाधान करने के बजाय उन्हें लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
प्रांतीय वरिष्ठ संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने पुरानी एसीपी बहाल करने, गोल्डन कार्ड पर कैशलेस जांच सुविधा उपलब्ध कराने, ओपीडी में जनऔषधि केंद्रों से मुफ्त दवाइयां देने तथा वेतन असंगति की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने की मांग उठाई। साथ ही गोल्डन कार्ड की किस्तों में किसी भी प्रकार की वृद्धि को अस्वीकार्य बताया।
बैठक की अध्यक्षता डीएसबी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नंदा वल्लभ पालीवाल ने की। उन्होंने एनपीएस के स्थान पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली, 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान सहित एसीपी का लाभ देने की मांग उठाई। साथ ही प्रांतीय नेतृत्व से परिषद के सभी घटक संगठनों की सूची तत्काल प्रेषित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सनवाल, मंडलीय महामंत्री शशि वर्धन अधिकारी, प्रांतीय ऑडिटर रमेश सिंह कनवाल, जिला उपाध्यक्ष इसरार बेग, मोहित सनवाल, गणेश सिंह बिष्ट, रितेश भट्ट, दीपक सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह बिष्ट, आनंद वल्लभ पांडे, प्रताप सिंह मनराल, विनोद कुमार भट्ट, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, आर.डी. पांडेय सहित अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।







