कर्मचारियों की मांगों पर हीला-हवाली से नाराज़गी… भीमताल में दूसरे दिन गेट मीटिंग कर सरकार के खिलाफ जताया रोष.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

31

नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज दूसरे दिन विकास खंड भीमताल परिसर में गेट मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान कर्मचारियों की लंबित मांगों के निस्तारण में हो रही हीला-हवाली पर सरकार के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारी आंदोलनरत हैं, लेकिन शासन स्तर पर उनकी जायज मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों में रोष और निराशा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों तथा वेतन विसंगति जैसे महत्वपूर्ण प्रकरणों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय न लिए जाने से कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। इसी कारण प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रथम चरण के अंतर्गत कर्मचारी अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के लिए लामबंद हैं।

बैठक में भूपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार को तत्काल कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए। शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज मांगों को सुनियोजित तरीके से निस्तारित करने के बजाय अनावश्यक रूप से लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष लगातार बढ़ रहा है।

गेट मीटिंग में परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली सहित प्रदीप पंत, ललित कुमार, विमला देवी, गीता देवी, पंकज सिंह, कमल चंद भोपाल, हरेंद्र सिंह, अमित नारायण, अजय कुमार, गोपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश लाल, रवि कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।