आस्था के धाम को मिली जल जीवन की सौगात… हिडिम्बा धाम में 1.73 करोड़ की पेयजल योजना जल्द होगी ज़मीन पर… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

26

भीमताल।
पाण्डवकालीन आस्था के प्रमुख केंद्र हिडिम्बा धाम में वर्षों से चली आ रही पेयजल किल्लत अब इतिहास बनने जा रही है। सातताल से लगभग तीन किलोमीटर ऊपर वनखंडी आश्रम स्थित इस धार्मिक स्थल के लिए जल संस्थान ने 1 करोड़ 73 लाख रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है, जिस पर शासन स्तर से ईएफसी की कार्यवाही भी पूरी हो चुकी है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना की निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी, जिसके बाद हिडिम्बा धाम में स्थायी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

यह योजना देश-विदेश से सालभर हिडिम्बा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी। यहां नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और विशेष आयोजन होते हैं, जिनमें पानी की कमी सबसे बड़ी समस्या बनी रहती थी।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन और शासन स्तर पर लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप यह योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है।

आस्था, संघर्ष और जनहित के मेल से हिडिम्बा धाम को मिली यह सौगात क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।