राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की भीमताल में गेट मीटिंग, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग… पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड व वेतन विसंगति पर सरकार की चुप्पी से कर्मचारियों में आक्रोश… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

12

भीमताल।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के तत्वावधान में भीमताल में कर्मचारियों ने आंदोलन के आठवें दिन गेट मीटिंग कर सरकार से कर्मचारियों की लंबित 18 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर किए जाने का आह्वान किया। गुरुवार
गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगति तथा वेतन विसंगति से जुड़े मामलों पर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रदेश भर के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 15 जनवरी से प्रदेशभर में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।

बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद टम्टा ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज मांगों का सुनियोजित तरीके से निस्तारण करने के बजाय उन्हें लगातार लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक का संचालन सतीश कुमार द्वारा किया गया।
गेट मीटिंग में भोपाल सिंह बिष्ट, रश्मि, प्रकाश चंद, सोनिया अरोरा, बृजमोहन सिंह, ललित कुमार, हरिश चंद्र, मनोज कुमार, रीना, ज्योति पांडे, कुसुम, दीपा बिष्ट, विजय भट्ट, संदीप कुमार, शकुंतला, लक्ष्मी सिंह, जितेंद्र भास्कर, सुनीत शाह, दीपक खुल्बे, हीरा सिंह रोतेला, डॉ. कनिका साह, कमला रैखोला, शशि, रमेश चंद्र भट्ट, सुनील जोशी, सुरेश जोशी, भूपेंद्र लाल, दलीप सिंह, पीसी ध्यानी, मुकेश कुमार, अमरनाथ गोस्वामी, बिशन सिंह, शमशेर सिंह सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।