8 साल बाद भी नहीं बना लीलम–पातों मोटर पुल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

11

8 साल बाद भी नहीं बना लीलम–पातों मोटर पुल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)।
तहसील मुनस्यारी के विकासखंड मुनस्यारी अंतर्गत लीलम से पातों को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित मोटर पुल योजना पिछले आठ वर्षों से अधर में लटकी हुई है। पुल का निर्माण कार्य अब तक पूरा न होने से ग्राम सभा पातों और रालम के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आठ साल बीत जाने के बावजूद पुल निर्माण के नाम पर केवल एक ही साइट पर अपार्टमेंट का कार्य किया गया है, जबकि पुल का वास्तविक निर्माण आज तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला पंचायत सदस्य भावना दानू (मदकोट, मुनस्यारी) ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मांग की है कि लीलम–पातों मोटर पुल का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।ग्रामीणों ने भी प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से की जा रही अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।