@ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया… ★कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया … ★कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो द्वारा पोषण नुक्कड़ नाटक, पोषण गीत,व गोदभराई गीत, का गायन किया गया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

96

@ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया…

★कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया …

★कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो द्वारा पोषण नुक्कड़ नाटक, पोषण गीत,व गोदभराई गीत, का गायन किया गया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना भीमताल के द्वारा नैनीताल के प्राथमिक विद्यालय में वृद्ध स्तर पर पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

 

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डॉ रेनू मार्तोलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी ने इस कार्यक्रम के 1000 दिन पूरे होने पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया । डॉक्टर चंद्रा रावत द्वारा एनीमिया को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी सबके साथ साझा की वही कार्यक्रम में मौजूद 29 गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी वह 10 कुपोषित बच्चों को स्वच्छ पोटली ,9 अन्नप्राशन, 7 को लक्ष्मी किट वितरित किए गए। आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो द्वारा पोषण नुक्कड़ नाटक, पोषण गीत,व गोदभराई गीत, का गायन किया गया और साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता कराई गई कार्यक्रम के दौरान प्राधनाध्यापिका ममता साह, सुपरवाइजर कविता ,कमला, पूर्णिमा ,तुलसी, दीप, नाजिया, गीता आर्य ,प्रीती जोशी ,अनीता, ममता, हेमा, माया ,लक्ष्मी, हुस्नबनो मौजूद रहे।