@ हाईकोर्ट पहुंचा नैनीताल में मकान गिरने का मामला… ★कोर्ट ने कहा याचिका के जरिये कहें अपनी बात.. ★कोर्ट ने पूछा सरकार से खाली की गई जमीन पर बताएं अपना प्लान… ★ रिपोर्ट – (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

204

@ हाईकोर्ट पहुंचा नैनीताल में मकान गिरने का मामला…

★कोर्ट ने कहा याचिका के जरिये कहें अपनी बात..

★कोर्ट ने पूछा सरकार से खाली की गई जमीन पर बताएं अपना प्लान…

★ रिपोर्ट – (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल – बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई पर सरकार ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है वहीं कोर्ट ने पूछा है कि जो जमीन अतिक्रमकारियों से मुक्त हुई है उसमें अब उनका क्या प्लान है रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।

वहीं आज कोर्ट में दो दिन पहले मकान का टूटने का मामला भी कोर्ट में उठा है। आज कोर्ट में अधिवक्ता सैय्यद नदीम मून ने कोर्ट को बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जो कंपन हुई उससे पहाड़ी को खतरा हो गया है जिसके चलते एक मकान भी गिर गया है। कोर्ट ने कहा है कि अपनी पूरी बातें याचिका में लेकर आएं।कोर्ट अब इस मामले में 4 हफ्तों बाद सुनवाई करेगा। आपको बतादें कि नैनीताल के अशोक साह ने याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट से सुविधाओं के विस्तार की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने अस्पताल में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश दिये थे। अब कोर्ट ने इस जमीन पर अतिक्रमण फ्री जमीन पर प्लान पूछा है।वहीं अधिवक्ता सैय्यद नदीम ने कहा कि उन्हौने कोर्ट को बताया कि लोग खुद ही अतिक्रमण हटा रहे थे लेकिन प्रशासन ने जेसीबी चला दी..हैवी मशीनों को यूज नहीं किया जाना चाहिये था जिससे एक मकान खतरे में आ गया अब 24 मकानों को खाली करवाया जा रहा है प्रशासन ने जानबूझ कर इस इलाके को संवेदनशील बना दिया है..जिसके बाद कोर्ट ने लिखीत याचिका दाखिल करने को कहा है।