@नैनीताल में खेली जा रही डी .एस. ए. इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता .. ★प्रतियोगिता में कौन सी टीम विजेता रही पड़िया पूरी खबर.. ★रिपोर्ट – (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

36

@नैनीताल में खेली जा रही डी .एस. ए. इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता ..

★प्रतियोगिता में कौन सी टीम विजेता रही पड़िया पूरी खबर..

★रिपोर्ट – (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल – डी एस ए इन्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज पहला मैच सेन्ट जेवियर स्कूल ने सनवाल स्कूल को 4 – 26 से हराया, दूसरा मैच श्री गुरु तेग बहादुर ने बिड़ला विद्या मन्दिर बी को 7 -28 से हराया, आज का तीसरा मैच ग्रीन माउंट भीमताल के मैच न खेल पाने के कारण सेन्ट जोसेफ कालेज को विजेता घोषित किया गया, चौथा मुकाबले में बिड़ला विद्या मन्दिर ए ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल बी को 18-21 से हराया, पाचवे मुकाबले में सेन्ट जोसफ कालेज ने सी. आर .एस टी. कालेज को 37-51 से हराया ।

निणाऀयक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार, रहे, गणमान्य नागरिकों में डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट

निणाऀयक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार, रहे। वहीं डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट
निहारिका गुसाईं मैच के दौरान मौजूद रहे। बालिका वर्ग के दूसरे मुकाबले में मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर ने आल सेन्टस कालेज बी को 04- 46 अको से हराया।