@नैनीताल मोहनलाल साह बाल मन्दिर की छात्राओं ने किया बौद्ध मठ का भ्रमण…… ★छात्राओं ने भ्रमण कर बौद्ध धर्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

53

@नैनीताल मोहनलाल साह बाल मन्दिर की छात्राओं ने किया बौद्ध मठ का भ्रमण……

★छात्राओं ने भ्रमण कर बौद्ध धर्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की…..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल – आज मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल 12 कक्षा की छात्राओं ने सुख निवास स्थित तिब्बतियों के धार्मिक स्थल बौद्ध मठ का भ्रमण कर बौद्ध धर्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
शिक्षिका डॉ जशोदा बिष्ट सभी छात्राओं को लेकर सुख निवास के बौद्ध मठ पहुंची।इस दौरान बौद्ध मठ के पुजारी ने छात्राओं को बौद्ध मठ, बौद्ध धर्म व तिब्बती संस्कृति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार ने तिब्बत पर जबरन कब्जा करने, तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा पर पाबंदी लगाने व उनके उत्तराधिकारी पंचेन लामा को नजर बन्द कर दिया है ।उन्होंने भारत सरकार का तिब्बतियों की मदद करने के लिये आभार जताया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा साह ने बताया कि यह छात्राओं का भ्रमण विद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। इस भ्रमण में ऋतिका, ख्याति, पलक, ज्योति, आ लिया, दिया आदि मौजूद रहे ।