60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले

46

@ 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की…

…..कार बनेगी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र…..

…..स्टार खबर के लिए सुनील भारती की रिपोर्ट…..

नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास द्वारा टीआरसी गेस्ट हाउस मल्लीताल में 60 के दशक पुरानी फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के दीदार में लिए रख दी गई है ,जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है ।मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस विनीत तोमर द्वारा इस कार को सैलानियों के लिए के एम वी एन के गेस्ट हाउस में रख दिया गया है। बात दें कि यह कार
1969 में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पास आई थी, इस दौरान निगम प्रबंधक ने इस कार को नया स्वरूप देने के लिए कवायत शुरू की इस पुरानी का महत्व को समझते हुए इसे सैलानियों के दीदार के लिए रख दिया गया है , जो सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है ।