हनुमान जी की नई मूर्ति की स्थापना के तीन दिवसीय कार्यक्रम

67

@ ..नैनागांव में हनुनाम भक्तों ने कि  हनुमान जी मूर्ति की स्थापना……

…..आसपास के क्षेत्र ने कैलाश यात्रा निकल कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ……

…स्टार खबर के लिए सुनील भारती की रिपोर्ट….

 

 

 

 

ज्योलीकोट नैनीताल नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर नैनागांव में हनुमान जी की नई मूर्ति की स्थापना के तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया।आज प्रातः हनुमान मूर्ति के साथ परम्परागत परिधानों और छोलिया दल के साथ आचार्य हरीश वारियाल, मुख्य पुजारी गंगा सिंह खाती, संजय सती के सानिध्य में नैनागांव बेलुवाखान आसपास के इलाकों ज्योलीकोट, और नैनीताल से आए बड़ी संख्या में आएं भक्त श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। कल बुधवार को भी धार्मिक अनुष्ठान और रात्रि जागरण होगा,गुरुवार को नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हवन, भंडारा, प्रसाद वितरण आयोजित किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने के लिए मन्दिर समिति के सदस्य, युवा , ग्रामीण जी जान से लगे हुए हैं जबकि कलश यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार और पुलिस कर्मी जुटे रहे। आचार्य हरीश वारियाल ने बताया कि जन सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करें। इस दौरान हिमांशु पांडे,हरीश भट्ट, राजेंद्र कोटलिया,राहुल चौहान, हरगोविंद रावत, मनोज चनियाल, ईश्वर ओली,ललित,केशव ,जगदीश, गुड्डू भट्ट,रोहित,सौरभ, राहुल,राजू, कैलाश, विकास, रजत सहित बड़ी संख्या में भक्त, श्रद्धालु सम्मिलित हुए