भाजपा ने गौलापार-आमखेडा़ चोरगलिया क्षेत्र से अनिता बेलवाल पर जताया भरोसा…  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

157

भाजपा ने गौलापार-आमखेडा़ चोरगलिया क्षेत्र से अनिता बेलवाल पर जताया भरोसा

  1. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी (गौलापार): ज़िला पंचायत सीट संख्या 19, आमखेड़ा चोरगलिया से प्रत्याशी भाजपा ने अनीता बेलवाल पर भरोसा जताया है इससे पूर्व अनीता बेलवाल आमखेड़ा चोरगलिया जिला पंचायत सीट से तैयारी कर रही थी तो वही अब भाजपा ने अनीता बेलवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।