राजकीय घोषित हो भीमताल का हरेला मेला, व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल अक्की ने उठाई हरेले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

162

राजकीय घोषित हो भीमताल का हरेला मेला

व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल अक्की ने उठाई हरेले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने सरकार से नगर के प्रसिद्ध हरेला मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है। कहा सालों से स्थानीय लोगों एवं व्यापारी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग कर रहे हैं पर अभी तक मेला सरकारी घोषित नहीं हो सका है। बताया भीमताल का हरेला मेला अपने में पहाड़ की संस्कृति को सिमटे है। यह संस्कृतिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सरकारी मदद नहीं मिलने से मेला समिति को अपने संसाधनों से ही मेला सम्पन्न कराने में परेशानी उठानी पड़ती हैं, हालांकि दुकानों से मेला समिति को अच्छी आय होती है।उन्होंने कहा कि भीमताल में लगने वाला हरेला मेला अत्यंत प्राचीन समय से लगातार आयोजित होता आया है। इस मेले में दूर दूर से दुकानदार व आम जनता यहां आती हैं। राजकीय मेला आयोजित होने पर आम जनता को सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। कहा इसके लिए मुख्यमंत्री को जल्द ज्ञापन सौपा जाएगा।