स्वास्थ्य कैम्प….पहाड़ के लोगों को मिला लाभ..

376

रिपोर्ट -(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी*

साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी में आयोजित हार्ट कैम्प में अपने दिल का हाल जानने के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़, कैम्प का उद्घाटन साईं हॉस्पिटल के एम डी मोहन सती की माता आनंदी सती ने किया उक्त कैम्प में आने वाले लगभग 300 मरीजों की हृदय संबधित सभी जांच को निशुल्क कर डॉ प्रमोद जोशी द्वारा उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया, डॉक्टर प्रमोद जोशी ने बताया कि आज कैंप में उनके यहां हल्द्वानी के आलावा पहाड़ से भी मरीज दिखाने आए है। शिविर में एक 28 वर्षीय युवक भी पहुंचा। जिसका बीपी नापने पर 190/110 था। जिसके बाद उसकी जांच कराई गई है। डॉ.जोशी ने बताया कि वह हार्दिक रोगियों को सलाह दे रहे हैं। साथ ही शिविर में आए लोगों को चेकअप भी किया जा रहा है। मरीजों को खानपान से लेकर स्वास्थ पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।

बृजेश बिष्ट ने बताया की कैम्प में 54 पेस मेकर के पेसेंट का सम्पूर्ण चेकअप किया गया तथा उनकी स्थिति से अवगत कराया, कैम्प में हल्द्वानी के व आसपास के क्षेत्रो के अलावा पहाड़ी इलाके के मरीज इस कैम्प का हिस्सा बने,जहाँ लोग साईं हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैम्प के प्रति धन्यवाद दिया और सेवाओं से संतुष्ट नज़र आये ।