हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण पर टली सुनवाई, जाने कब है अगली सुनवाई…….
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण पर आज 2 दिसंबर 2025 को होने वाली सुनवाई नहीं हो पाई।
24 वें नंबर पर होनी थी सुनवाई, जबकि आज 11 वें नंबर तक ही हो सकी सुनवाई।
पिछली सुनवाई में कोर्ट द्वारा कहा गया था कि सिर्फ हटा दो आदेश देना ही पर्याप्त नहीं है। कितने लोग प्रभावित हो रहे हैं और उनके पुनर्वास की क्या व्यवस्था है आदि।
अब अगली सुनवाई मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को होगी।








