हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई का जलवा
भावना थापा बनी महिला कॉलेज की छात्रासंघ अध्यक्ष, मिले 329 मत -मीनाक्षी पंत को मिले 169 वोट, हुई पराजित
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी : राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर भावना थापा ने 329 वोट हासिल कर बाजी मारी। जबकि उनकी विरोधी प्रत्याशी मीनाक्षी पंत को 169 वोट मिले और उन्हें हार का सामना पड़ा। सचिव पद पर प्रियंका डालाकोटी चुनी गई, जिसमें 240 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर खुशी बोरा 143 वोट के साथ विजेता रहीं और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर निष्ठा आर्या विजेता निर्वाचित हुई। , जबकि एकल नामांकन के चलते उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव, कला संकाय प्रतिनिधि, विज्ञान संकाय प्रतिनिध और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर प्रत्याशी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।