★. एक लाख रुपए से अधिक अवैध चरस छोड़कर भाग तस्कर … ★ गरसाड़ी के गर्शलेख प्राइमरी स्कूल के पास से मोटरसाइकिल और जैकेट बरामद, तलाश जारी… (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  पाटी/ लोहाघाट

486

★. एक लाख रुपए से अधिक अवैध चरस छोड़कर भाग तस्कर …

★ गरसाड़ी के गर्शलेख प्राइमरी स्कूल के पास से मोटरसाइकिल और जैकेट बरामद, तलाश जारी…

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी/ लोहाघाट

जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चम्पावत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर एसओजी व थाना पाटी पुलिस की संयुक्त टीम ने 802 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह के निर्देशन में गरसाड़ी से आगे गर्शलेख प्राइमरी स्कूल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल HR 72 E 3303 को रोका गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मिली उसकी जैकेट की तलाशी लेने पर एक पीले थैले में 802 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पुलिस ने मोटरसाइकिल, जैकेट व टोपी को कब्जे में लेकर फरार चालक के विरुद्ध थाना पाटी में FIR संख्या 01/2026, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। चम्पावत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ड्रग-मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को लेकर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।गिरफ्तारी/बरामदगी टीम: SI कमलेश भट्ट (प्रभारी एसओजी) HC ललित कुमार (SOG) कांस्टेबल ललित कुमार (SOG) कांस्टेबल राज कुमार (SOG) थाना पाटी: SO ओम प्रकाश, HC रमेश नाथ मौजूद रहे।।