★. धारी ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक संपन्न, जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर ★. बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा व ब्लाक प्रमुख धारी भावना आर्या की यही मौजूदगी  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

72

★. धारी ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक संपन्न, जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

★. बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा व ब्लाक प्रमुख धारी भावना आर्या की यही मौजूदगी

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धारी ब्लॉक सभागार में आज बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विकास योजनाओं, जनसमस्याओं और विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

बैठक में उपस्थित भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, ताकि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को और बेहतर गति मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा जनता से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।

विधायक कैड़ा ने आश्वस्त किया कि गांवों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए उनका पूरा सहयोग हमेशा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को किसी भी स्थिति में धीमा नहीं होने दिया जाएगा।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।