★. महतोली व खुजेठी में पेड़ वितरण कार्यक्रम, किसानों को बागवानी की ओर किया प्रेरित ★. उद्यान विभाग की पहल, ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली व पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी रहे मौजूद (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा/भीडा़पानी

19

★. महतोली व खुजेठी में पेड़ वितरण कार्यक्रम, किसानों को बागवानी की ओर किया प्रेरित

★. उद्यान विभाग की पहल, ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली व पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी रहे मौजूद

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/भीडा़पानी

ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महतोली एवं खुजेठी में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखंड द्वारा पेड़ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में उन्नत बागवानी को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा केडी रूवाली, भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि फलदार पौधों के रोपण से किसानों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा और क्षेत्र में बागवानी आधारित आजीविका को मजबूती मिलेगी।।