★. वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने रचा इतिहास, स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्ज़ा
★. विहान बवाड़ी की 81 रनों की धमाकेदार पारी से वेंडी स्कूल बना चैंपियन
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
गौलापार:
कोल्टस क्रिकेट ग्राउंड में आज खेले गए स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्मला स्कूल को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। निर्मला स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 124 रन बनाए और वेंडी स्कूल को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने सधी हुई बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 23 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेंडी स्कूल की जीत के नायक विहान बवाड़ी रहे, जिन्होंने 81 रनों की शानदार और जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वहीं गेंदबाज़ी में जय पलाडिया, निरंजन और शिवांश ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए निर्मला स्कूल की बल्लेबाज़ी को दबाव में रखा।इस स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विहान बवाड़ी को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ जबकि फाइनल मुकाबले में शानदार खेल के लिए देवांश को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी एवं प्रधानाचार्य डॉ. भावना बवाड़ी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह मेहनत, अनुशासन और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।