दरोगा सस्पेंड…..आईजी कुमाऊं ने किया इस दरोगा को सस्पेंड….विवेचना में ये थी भूमिका चोट सीसीटीवी फुटेज के बाद भी नहीं किया अपना काम सही से ….

638

नैनीताल – जांच में लापरवाही और सही से काम नहीं करने पर नैनीताल तल्लीताल थाने में तैनात दरोगा को आईजी कुमाऊं ने निलंबित कर दिया है। सस्पेंड दरोगा श्याम सिंह बोरा पर आरोप है कि विवेचना के दौरान पीड़ित को आई चोट के बाद भी सही से कार्रवाई नहीं कि जब्कि चिकित्सा प्रमाण पत्र और सीसीटीवी फुटेज के बाद भी धाराएं नहीं बढ़ाई गई। अब कुमाऊँ आईजी ने दरोगा को सस्पेंड किया है जिसका प्रेस नोट जारी किया है।

*प्रेस नोट*
*आईजी कुमाऊं द्वारा,जनपद नैनीताल में नियुक्त एक उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड*
आज दिनांक 9 -1 -2023 को आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा थाना तल्लीताल में पंजीकृत f.i.r. नंबर 79/ 2022 धारा 323 506 भा द वि की विवेचना के दौरान पीड़ित को आई चोटों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यथोचित धारा ना बढ़ाए जाने आदि के संबंध में *थाना तल्लीताल में नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्याम सिंह बोरा को निलंबित किया गया*
*मीडिया सेल कुमाऊँ रेंज*