@नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई… ★अवैध अस्लाहों के साथ 04 युवकों को किया गिरफ्तार… ★04 तमंचे, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

169

नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, नैनीताल की घटना के बाद अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों/SOG/ को लगातार चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी व SOG प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 अलग अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

👉🏻 *पहला मामला*

दिनांक- 06.04.2025 को *अभि0 मौ0 फरमान पुत्र नाजिम* नि0 मलिक का बगीचा वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष को गोलाबाईपास रोड निकट विश्राम गृह थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को *एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,* तथा *एक अदद चोरी की मो0 सा0 बिना नम्बर प्लेट* स्पलेंडर प्लस चेचिस न0- MBLHAWO84KHB49026 के साथ *गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा में FIR NO- 113/25 U/S 3/25 A ACT* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास तथा *चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*पुलिस टीम*
▪️थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
▪️उ0 नि0 संजीत राठौड़
( प्रभारी एस0 ओ0 जी0)
▪️ का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
▪️का0 सुनील कुमार
▪️ का0 महबूब अली

👉🏻 *दूसरा मामला*

दिनांक- 05.04.2025 को रेलवे बाजार निकट एक होटल के कमरे से *अभि0 राहुल घनेला पुत्र सुरेन्द्र सिह घनेला* निवासी ग्राम दरमोली पो0 / थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को *01 अवैध 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर* के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा में FIR NO- 112/25 U/S 3/25 A ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।*

उक्त अभि0 वर्ष 2021 मे 302 (हत्या) के केस मे जेल जा चुका है। इसके अलावा आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

*पुलिस टीम-*
▪️उ0 नि0 संजीत राठौड़
(प्रभारी SOG)
▪️हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
▪️का0 चन्दन नेगी SOG
▪️का0 संतोष बिष्ट SOG

👉 *रामनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल में सवार 02 युवकों को 02 तमन्चो व 02 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*

दिनांक 06.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग टेड़ा गांव को जाने वाली रोड पर *मो0 साईकिल सं0 UK19 B 4746 में सवार अभियुक्तगण हिमांशु सिंह पुत्र श्री चमन सिंह* निवासी ग्राम रजवाना थाना औरगांबाद तहसील /जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश उम्र 21 वर्ष व *विक्रान्त मावी s/o स्व0 वेदपाल सिंह* r/o ग्राम रजवाना थाना औरगांबाद तहसील जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष के *कब्जे से अलग अलग .315 बोर के 02 तमन्चे व एक एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार* किया गया।
उक्त दोनो अभियुक्तगणो के खिलाफ मु0अ0सं0 134/25 धारा 3/25 आ0एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*पुलिस टीम*
उ0नि0 गणेश दत्त जोशी
का0 संजयकुमार
का0 मौ0 राशिद
का0 विजेन्द्र सिंह
का0 संजय सिंह