04 ढोलीगांव जिला पंचायत सीट से भाजपा ने बहादुर सिंह नगदली पर जताया भरोसा। 

197

भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड जिला पंचायत नैनीताल के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा ।

04 ढोलीगांव जिला पंचायत सीट से भाजपा ने बहादुर सिंह नगदली को चुनावी मैदान में उतारा है ।

(बहादुर सिंह नगदली) भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से हैं । बहादुर सिंह नगदली भाजपा के अहम पदों पर रहे हैं

(बहादुर सिंह नगदली) भाजपा के जिला मंत्री सहित पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे हैं बहादुर सिंह नगदली राजनीति विज्ञान में एम.ए सहित पत्रकारिता में मांस कम्युनिकेशन की डिग्री के साथ-साथ वकालत में एलएलबी की डिग्री हासिल की है ।