हल्द्वानी: बेला तोलिया ने पीपल पोखरा में किया डोर टू डोर कैम्पेनिंग, क्षेत्रवासियों से किया संवाद ।। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

82

हल्द्वानी: बेला तोलिया ने पीपल पोखरा में किया डोर टू डोर कैम्पेनिंग, क्षेत्रवासियों से किया संवाद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

Haldwani News: रामड़ी आनसिंह पनियाली जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज पीपल पोखरा स्थित ए०बी०एम० विद्यालय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बेला तोलिया ने कहा कि बुज़ुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का उत्साह उन्हें लगातार सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने अपने पिछले पाँच वर्षों के कार्यकाल को जनता को समर्पित बताया और कहा कि इस अवधि में उन्होंने एक सशक्त, जागरूक और समृद्ध पंचायत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया।

उन्होंने आगे कहा, “मेरा संकल्प है कि अब इस सेवा को और विस्तार देते हुए हर परिवार को विकास और विश्वास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। एक बेटी होने के नाते, अपने क्षेत्र की सेवा करना ही मेरा सर्वोच्च कर्तव्य है।”

बेला तोलिया का जनसंपर्क अभियान क्षेत्र में जोर पकड़ता दिख रहा है, जहां वे महिला नेतृत्व और जमीनी जुड़ाव की मिसाल पेश कर रही हैं।