उत्तराखंड। पिथौरागढ़ जनपद से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है, जहां मुवानी से बकटा जा रही एक मैक्सी टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना सोनी पुल के समीप हुई है।
जानकारी के अनुसार,दुर्घटना के वक़्त वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुँची रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
इस दुर्घटना के बाद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर है।