कुकना, धैना, कैड़ागांव के ग्रामीणों ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख के डी रूबाली को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों ने कैडा गांव रीठा साहिब पहुंच मोटर मार्ग, कुकना से देवली पहुंच मोटर मार्ग, जंगली जानवरों से बचाव के लिए घेरबाड़, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, कैडा गांव हाई स्कूल का उच्चीकरण, जूनियर विद्यालय कैड़ा गांव में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

379

कुकना, धैना, कैड़ा गांव के ग्रामीणों ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख के डी रूबाली को सौंपा ज्ञापन।

ग्रामीणों ने कैडा गांव रीठा साहिब पहुंच मोटर मार्ग, कुकना से देवली पहुंच मोटर मार्ग, जंगली जानवरों से बचाव के लिए घेरबाड़, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, कैडा गांव हाई स्कूल का उच्चीकरण, जूनियर विद्यालय कैड़ा गांव में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की।

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धैना /कैड़ागांव/भीमताल 

विकासखण्ड ओखलकांडा में विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख के डी रूबाली को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम सभा कुकना, धैना, कैड़ा गांव के ग्रामीणों ने कैडा गांव रीठा साहिब पहुंच मोटर मार्ग, कुकना से देवली पहुंच मोटर मार्ग, जंगली जानवरों से बचाव के लिए घेरबाड़, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, कैडा गांव हाई स्कूल का उच्चीकरण, जूनियर विद्यालय कैड़ा गांव में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कैड़ा गांव का जूनियर विद्यालय जो पांच वर्षों से शिक्षक विहीन है। क्षेत्र के बच्चे शिक्षक न होने के कारण 6 किलोमीटर दूर घने जंगल से चंपावत जिले के बिनवाल गांव के विद्यालय में जाते हैं। इस क्षेत्र के लोगों की बच्चों को लेकर गहरी पीड़ा से अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान कूकना मदन सिंह नौलिया, गणेश सिंह नेगी, केसर सिंह धौनी, प्रकाश सिंह कैड़ा, गंगा सिंह कैड़ा, ध्यान सिंह कैड़ा भीम सिंह कुटोला व तारा सिंह नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।