★. बियरशिवा स्कूल में दूसरे दिन भी खेल प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम
★. बियरशिवा में विवेकानंद सदन ने हासिल की जीत
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। बियरशिवा स्कूल में रविवार को दूसरे दिन भी खेल प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य मीना सती ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे अपने कार्य के प्रति सदैव निष्ठावान और ईमानदार रहेंगे।
मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की और हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल कप्तान भाष्कर आर्या और कशिश रावत ने ओलंपिक मशाल से विद्यालय के मैदान की परिक्रमा की। मुख्य अतिथि भट्ट ने कहा कि बच्चों को संस्कारों को दिलाने का कार्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी होता है। विशिष्ट अतिथि सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्दिकी, स्कूल की संस्थापिका निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलक राज तलवार, प्रेसिडेंट निरूपेंद्र तलवार, मुस्कान तलवार, उप प्रधानाचार्य एचएस बब्बर, अतिथि विशिष्ट अतिथि मुख्य केदत्त, निशा सिंह, अनीता बिष्ट रहीं। कोऑर्डिनेटर निशी वर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने जीत हासिल की।









