गौलापार कुंवरपुर के योगेश कुलौरा का अग्नि वीर में हुआ चयन  ★. सेना भर्ती रैली में परिश्रम के माध्यम से ही स्थान पाया जा सकता है- योगेश (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

22

गौलापार कुंवरपुर के योगेश कुलौरा (अंकित) का अग्नि वीर में हुआ चयन

★. सेना भर्ती रैली में परिश्रम के माध्यम से ही स्थान पाया जा सकता है- योगेश

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी /गौलापार- देवभूमि उत्तराखंड के होनहारों से हम आपका हमेशा से ही परिचय करवाते रहते हैं, इन होनहारों ने हमेशा ही अपने बुलंदियों के झंडे गाड़े हैं, उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं खास तौर पर देश सेवा के मामले में देवभूमि के युवा आज सबसे आगे हैं। आज हम बात कर रहे हैं गौलापार के होनहार की, जो इंडियन आर्मी में अग्निवीर बन गए हैं। बचपन से ही सेना के प्रति सेवा भाव और सेना के प्रति समर्पण सम्मान , मूल रूप से नैनीताल जिले के गौलापार कुंवरपुर के रहने वाले योगेश कुलौरा ,(अंकित )ने कठिन परिश्रम कर भारतीय सेना में अग्निवीर बन गए हैं। योगेश कुलौरा (अंकित)बचपन से ही होनहार थे, योगेश की प्रारंभिक शिक्षा गौलापार के प्राइवेट स्कूल साथ साथ सरकारी स्कूल में भी हुई ।

 

सरकारी विद्यालय के प्रांगण पर रोजाना मेहनत कर अपने कठिन परिश्रम के साथ ही सफलता हासिल कर ली, साथ सभी पायदानों को पार करते हुए सेना के लिए चुने गए हैं। माता-पिता के आशीर्वाद तथा विभिन्न लोगों से प्रेरणा प्राप्त कर इस रैली में सफल हुए योगेश कहना है कि सेना भर्ती रैली में परिश्रम के माध्यम से ही स्थान पाया जा सकता है।अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्हें जहां परिवारजनों से प्रेरणा मिली वही गांव के कुछ लोग भी मार्गदर्शक बने। आपको बता दें कि योगेश कुलौरा (अंकित) के इस जुनून से सेना की वर्दी पहनेंगे अब यह फौज में अपने सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए आतुर है। योगेश (अंकित)के पिता गोपाल सिंह कुलौरा अपनी परचून की दुकान चलाते हैं। योगेश की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं घर पर बधाई देने वालों भी लगातार पहुंच रहे हैं, योगेश की इस कामयाबी पर पूरन सिंह मोहनसिंह इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भी अंकित के अग्नि वीर में चयन होने पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।