★. कुलौन, कांडा, ढोलीगांव व पजैना में गुलदार की हलचल, ग्रामीणों में डर ★. विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग से की गश्त की मांग, अधिकारियों को कराया अवगत (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

109

★. कुलौन, कांडा, ढोलीगांव व पजैना में गुलदार की हलचल, ग्रामीणों में डर

★. विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग से की गश्त की मांग, अधिकारियों को कराया अवगत

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल /ओखलकांडा-:  सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के कुलौन, कांडा, ढोलीगांव और पजैना गांवों का दौरा किया वहीं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को अवगत कराया की क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। दिन ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में नियमित गश्त कराने की मांग की। विधायक ने उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शीघ्र गश्त बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने वन विभाग से संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, रात के समय विशेष गश्त करने और जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाने जैसे उपायों को तत्काल अमल में लाने की मांग की, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। इस दौरान ढोलीगांव के पूर्व सरपंच तारा दत्त जोशी, बूथ अध्यक्ष ढोलीगांव बलवंत सिंह बिष्ट, राजेंद्र फर्त्याल मंडल मीडिया संयोजक (भीडापानी), किशन सिंह बिष्ट, दया राम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।।