★. नए साल का स्वागत नदी किनारे: मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट चांफी में लाइव म्यूजिक और फैमिली पैकेज का खास आयोजन ★. नववर्ष 2026 पर मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट चांफी परिवार की ओर से शुभकामनाएं, स्पेशल मेन्यू व लाइव म्यूजिक के साथ जश्न का आमंत्रण (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

33

 

★. नए साल का स्वागत नदी किनारे: मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट चांफी में लाइव म्यूजिक और फैमिली पैकेज का खास आयोजन

★. नववर्ष 2026 पर मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट चांफी परिवार की ओर से शुभकामनाएं, स्पेशल मेन्यू व लाइव म्यूजिक के साथ जश्न का आमंत्रण

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल–भवाली। नववर्ष 2026 के अवसर पर मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट, चांफी परिवार की ओर से क्षेत्रवासियों व पर्यटकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रेस्टोरेंट प्रबंधक अखिलेश सेमवाल ने नए साल के स्वागत को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

चांफी के खूबसूरत नदी किनारे स्थित मचान रिवरसाइड रेस्टोरेंट में नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष मेन्यू, लाइव म्यूजिक और आकर्षक फैमिली पैकेजेस की व्यवस्था की गई है। प्रबंधन का कहना है कि नए साल पर आने वाले मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ प्रकृति के बीच सुकून भरा माहौल मिलेगा‌ । रेस्टोरेंट परिवार ने कामना की कि नववर्ष 2026 सभी के जीवन में नई उम्मीदें, नई शुरुआत और सुख-समृद्धि लेकर आए। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार व मित्रों के साथ चांफी पहुंचकर नदी किनारे नए साल के जश्न का आनंद लें और इस खास पल को यादगार बनाएं।