★. विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, नकाबपोश हमलावर फरार
★. मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने किया हमला, विधायक का बेटा गंभीर रूप से घायल, इलाके में हड़कंप
(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
खबर:
किच्छा से बड़ी खबर सामने आई है। विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला किया गया। विधायक बेहड़ ने कहा कि तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे, जिनमें एक बाइक चला रहा था जबकि दो अन्य नकाबपोश थे। अचानक किए गए हमले में सौरभ बेहड़ के पीठ और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। घायल सौरभ बेहड़ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विधायक तिलकराज बेहड़ भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और समय आने पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।






