★. गांव के बीच गुलदार /बाघ की दस्तक से दहशत, पजैना में छोड़ी हुई गाय को बनाया निवाला ★. ओखलकांडा में वन्यजीव का खतरा बढ़ा: आबादी क्षेत्र में गुलदार/बाघ के हमले से ग्रामीण सहमे (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा (पजैना,ढोलीगांव)

335

★. गांव के बीच गुलदार /बाघ की दस्तक से दहशत, पजैना में छोड़ी हुई गाय को बनाया निवाला

★. ओखलकांडा में वन्यजीव का खतरा बढ़ा: आबादी क्षेत्र में गुलदार/ बाघ के हमले से ग्रामीण सहमे

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा (पजैना,ढोलीगांव)

ओखलकांडा क्षेत्र के ढोलीगांव स्थित वन पंचायत पजैना में आबादी के बीच गुलदार (बाघ) द्वारा छोड़ी हुई एक गाय को शिकार बनाए जाने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह गाय बीते लगभग दो महीनों से पजैना गांव में इधर-उधर घूम रही थी। रात में आबादी क्षेत्र के समीप गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया।

आबादी के बीच इस तरह की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जब गुलदार गांव के भीतर इस प्रकार शिकार कर रहा है, तो इससे आमजन, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घटनास्थल पर पिंजरा लगाने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। वन क्षेत्राधिकारी देवीधुरा ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखें, पालतू जानवरों को सूर्यास्त से पहले सुरक्षित स्थान पर बांध दें, घरों के आसपास झाड़ियां साफ रखें और रात के समय घर के आसपास पर्याप्त रोशनी बनाए करें। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही इस समय सबसे बड़ा बचाव है ।वन विभाग द्वारा क्षेत्र की निगरानी बढ़ाने और आगे की कार्रवाई की जा रही है।