अब भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी के पेट्रोल पंपों पर मिल सकेगा स्वाद का ज़ायका..खुलेंगे स्नैक्स & कॉफी लाउंज…

127

भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी के पेट्रोल पंपों में अब खुलेंगे स्नैक्स व कॉफी लाउंज..पहले कैफे की शुरुआत होगी हल्द्वानी के गुरु नानक पेट्रोल पंप से…

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन अब अपने चुने हुए पेट्रोल पंपों में *BE CAFE* नाम से कॉफी लाउंज खोलने जा रहा है। जिसकी शुरुआत हल्द्वानी शहर के गुरुनानक सर्विस स्टेशन से 21 जनवरी को की जा रही है।इसके पीछे बी.पी.सी.एल की मंशा पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को प्रीमियम कॉफी से लेकर शुद्ध स्वदेशी और स्वादिष्ट पेय पदार्थ और स्नैक्स की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराना है।पेय और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध बी.पी.सी.एल ने कॉफी लाउंज में दुनिया की सबसे बेहतरीन इटालियन ब्रांड की एस्टोरिया कॉफ़ी मशीन सहित तमाम नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड की मशीनों को लगाने का काम किया है।

अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करवाएं..तब तक पैट्रोल पंप पर ही लें स्वाद का ज़ायका…वीरेंद्र सिंह चड्ढा

गुरु नानक पेट्रोल पंप के स्वामी वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया कि चुनिंदा पेट्रोल पंपों में इन कॉफी लाउंज खोलने का मक़सद यहाँ आने वाले लोगों को शुद्ध और स्वादिष्ट कॉफ़ी, चाय,स्नैक्स,गर्म व शीतल पेय के साथ पंप को एनर्जी स्टेशन के रूप विकसित किया जा रहा है। जहा चंद मिनटों के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर सहित व्यवसायिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जा रहे हैं।