चंदे के पैंसों ने नहीं बल्कि पालिका करेंगी दाह संस्कार..अंतिम संस्कार हर व्यक्ति का है अधिकार… बोर्ड़ बैठक में लिया गया निर्णय..

37

 

नैनीताल – भवाली में गरिबों की दाह संस्कार का खर्चा नगर पालिका उठाएगी..बीपीएल परिवारों को ये मदद पालिका अपने खर्चे से देगी..इसके लिये बकायदा नगर पालिका भवाली ने बोर्ड़ बैठक में प्रस्ताव को पास कर लागू भी कर दिया है। इसके तहत पालिका जिन लोगों के पास दाह संस्कार में लगने वाली 7 कुंतल लकड़ी का 3 हजार 500 रुपये नहीं हैं उनको इसमें मदद मिल सकेगी..कई बार इसके लिये घाट पर चंदा तक किया जाता रहा है। इसके साथ ही धर्म के हिसाब से सभी मृतकों का दाह संस्कार सम्मान से हो सके इसके लिये पालिका ने निर्णय लिया है कि कोई भी लावारिस लाश भी होगी उसका सरकारी नियमों के तहत दाह संस्कार भवाली की पालिका अपने पैंसे से ही करेगी..पालिका बोर्ड़ बैठक के बाद बातचीत में भवाली पालिका चेयरमैन ने कहा कि कई बार घाट में लाश जलाने से पहले चंदा लकड़ी के लिये किया जाता रहा है लेकिन अब अगर ऐसी स्थिति आती है तो वो खुद दाह संस्कार करेंगे और पूरा पैंसा पालिका वहन करेगी..

पीपीपी मोड़ में जमीनों पर काम होगा शुरु…

बोर्ड़ बैठक में भवाली पालिका ने पीपीपी मोड़ में काम शुरु करने का भी प्रस्ताव पास किया है। इसके तहत पालिका की प्राइम साइड़ों पर पेट्रोप पंप से लेकर पार्किंग और शांपिंग काँम्पलेक्श का भी निर्माण किया जा सकता है जिसमें स्थानीय लोगों से साथ पालिका करार करेगी और पैंसा भी जमा पालिका में इसके लिये करना होगा। हांलाकि बोर्ड़ बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला विकास प्राधिकरण और केएमवीएन भी अगर कोई काम करना चाहता है तो वो पालिका से आवेदन कर सकता है। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि पालिका अवैध कब्जों को हटाने के लिये कार्रवाई की है 40 साल से चिल्ड़न पार्क का भी कब्जा हटाया है पार्क आज बनकर तैयार है…पालिका इन जमीनों पर कब्जा ना हो और पालिका की आय हो इसके लिये भी काम किया जा रहा है जिसके तहत पीपीपी मोड़ में जमीनों पर अलग अलग काम शुरु करेगी।

पानी की समस्या का भी पालिका करेगी समाधान…

भवाली में बढते पानी की समस्या को देखते हुए पालिका ने पानी समस्या का भी हल खोजना शुरु कर दिया है। भवाली में पानी की कोई दिक्कतें ना हो इसके लिये बकायदा एक प्लान तैयार किया गया है जिसको जल संस्थान को भेजा गया है। इसके लिये 8 लाख पालिका द्वारा जल संस्थान को देने की योजना है जिसके तहत श्यामखेत और भवाली मार्केट के लिये बोरिंग या फिर अन्य स्थानों से पानी लाने की मांग की गई है। पालिका अध्यक्ष संजय बर्मा ने कहा की जबर नाले में जो पानी है उसको भी चाहे तो जल संस्थान भवाली तक ला सकता है जिसके लिये पैंसा पालिका देगी वहीं पालिका अध्यक्ष ने विधायक सरिता आर्या ब्लाक प्रमुख और सांसद से भी अपील की है कि वो पानी की समस्या का हल खोजने और खुद की ओर से भी प्रयास करने की मागं की है।