पूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई….नैनीताल के धारी में पकड़े सिलेंडर

241

नैनीताल – जिले के धारी में मुखबिर की सूचना पर गैस के अवैध भंडारण और कालाबाजारी को रोकने के अभियान के अंतर्गत पूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, उप निरीक्षक डी०एस० पांगती एवं कांस्टेबल अजय कुमार के साथ ग्राम क्लोटी, मंगोली में रोहानियत होटल के समीप 35 अवैध गैस सिलेंडर मय रिफिलिंग उपकरण के बरामद किए गए। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम आशु धीमान पुत्र रविंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 8 लक्सर जिला हरिद्वार हाल सात नंबर मल्लीताल नैनीताल तथा दूसरे ने अपना नाम पूरन सिंह रावत पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम भेवा, मंगोली, जिला नैनीताल का बताया । मौके पर ही उनके द्वारा जप्त किए गए किए गए 35 सिलेंडर जिसमें 15 सिलेंडर व्यवसायिक भरे हुए एवं 20 सिलेंडर घरेलू खाली बरामद किए गए जिन्हे सुरक्षा की दृष्टि से मैसर्स पर्वत गैस सिलेंडर नैनीताल के प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में दिए गए तथा तथा गैस की कालाबाजारी में जिस वाहन का प्रयोग किया जा रहा था उसे सीज कर कोतवाली की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा गैस की कालाबाजारी में लिप्त इन दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कोतवाली मल्लीताल नैनीताल में मुकदमा दर्ज किया गया है । पूर्ति निरीक्षक बिष्ट द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि समय-समय पर विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा एवम गैस की कालाबाजारी अथवा गैस के अवैध भंडारण में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विभाग आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करेगा ।