खाकी वर्दी में भी धड़कता है मददगार दिल…

106

star khabar

सोशल मीडिया की ताक़त..
आमजन द्वारा पुलिस की छवि को हमेशा कठोर हृदय या कड़क ही समझा जाता है।पर इस खाकी वर्दी के पीछे भी एक कोमल दिल धड़कता है।जो आम लोगों के दुःख दर्द को भी बड़ी संजीदगी से लेता है।
हम बात कर रहे हैं थाना रानीपोखरी में तैनात आरक्षी दिनेश सिंह की। जब आरक्षी दिनेश सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली की AIIMS ऋषिकेश में 1 वर्ष से भी कम आयु की बच्ची की हार्ट सर्जरी होनी है। जिसके लिए बी नेगटिव ग्रुप के रक्त की शीघ्र आवश्यकता है। तो दिनेश ने तत्काल ही बिटिया के अभिभावकों से संपर्क कर तुरंत ही अस्पताल जाकर रक्तदान किया।

रक्तदान महादान…

क्योंकि रक्त के नेगेटिव ग्रुप बहुत कम लोगों में ही मिलते हैं।इसीलिए दिनेश सिंह ने अतिशीघ्र निर्णय लेकर ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में भर्ती मासूम के परिजनों से संपर्क कर रक्तदान किया।
दिनेश सिंह द्वारा इस छोटी बच्ची की जान बचाने के लिए तुरंत सामने आकर रक्तदान करने से जहाँ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गौरवान्वित महसूस कर रहै है।वहीं आमजन को भी यह संदेश है कि एक दूसरे के दुःखों में हम सभी एकजुट होकर मदद करते रहें..