पंतनगर एयरपोर्ट पर हवाई जहाज हुआ हाईजैक..सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े दो हाईजैकर…

163

पंतनगर एयरपोर्ट पर हवाई जहाज हुआ हाईजैक..सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े दो हाईजैकर..मॉक ड्रिल में जिला अधिकारी पहुँचे…

पंतनगर हवाई अड्डे से विमान टेक ऑफ करने से पहले ही विमान में मौजूद दो हाईजैकर्स ने विमान को हाईजैक कर लिया। इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफ़री का माहौल हो गया।इस विमान को हाईजैक किए जाने की सूचना के बाद तुरंत ही पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन ने जिला प्रशासन के सहयोग से विमान में मौजूद दो हाईजैकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

मॉक ड्रिल में शामिल हुए एयरपोर्ट व जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी…

आपको बता दें कि आज इस पूर्व निर्धारित हाईजैक रोधी मॉक ड्रिल की जिला अधिकारी युगल किशोर पंत मॉनिटरिंग कर रहे थे।और एयरपोर्ट परिसर में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे।पंतनगर एरोड्रम के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया की पूर्व निर्धारित समय के अनुसार करीब 3:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर सूचना मिली की अज्ञात हाईजैकर ने फ्लाइट संख्या एक्स वाई जेड वन टू थ्री को हाईजैक कर लिया है। जिसकी सूचना मिलते ही पंतनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम के साथ साथ क्यूआर टीम, एयरपोर्ट की टीम, तथा अपर पुलिस अधीक्षक, मेडिकल तथा फायर बिग्रेड टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर स्पेशल फ्लाइट से दो हाईजैकर्स को कब्जे में ले लिया तथा संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया। मॉक ड्रिल के दौरान संबंधित एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए इस मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।अंत में पंतनगर एरोड्रम निदेशक सुमित सक्सेना ने उक्त मॉक ड्रिल में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर इस मॉक ड्रिल का समापन किया।