पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे को लेकर सीएम ने कहीं यह बात

346

चंदन सिंह बिष्ट हल्द्वानी नैनीताल

– उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4600 पे ग्रेड पर कहा कि देश की व्यवस्थाओं के अनुरूप काम किया जाएगा और पुलिस ही नहीं सभी विभागों के साथ विचार विमर्श कर सभी रास्ता निकालेंगे । हल्द्वानी में आज राज्य के मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा । चुनाव मैदान के बाद पहली बार हलद्वानी पहुंचे धामी ने कहा की पिछले 8 वर्षों में जिस तरह से मोदी सरकार ने विश्व में एक भारत की नई पहचान बनाई है अंदरूनी मुद्दे हो या वैश्विक स्तर पर बड़े मामलों का समाधान किया है भारत को विश्व बिरादरी में अग्रणी मुकाम पर पहुंचाया है कई सालों से कुछ ऐसे जटिल मुद्दे थे जिनको सरकारों ने उलझा रखा चाहे वह धारा 370 का मामला हो या अन्य बड़े मामले । अब बॉर्डर पर खड़े सिपाहियों को सोचना नहीं पड़ता की गोली चलाने से पहले आदेश लेना पड़ेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने एक नई कार्य संस्कृति और कार्य शुरू किया है । मोदी के नेतृत्व में सशक्त और आत्म निर्भर भारत बन रहा है और भारत की पहचान, मान और सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है । आरोप लगाया कि 55 वर्षों तक राज करने वाली सरकार के कार्यकाल में योजनाएं कुछ विशेष लोगों के लिए बनती थी । अब जो योजनाएं बन रही हैं वो गरीबों, दलितों और समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के लिए बन रही है । बिना अकाउंट वाली मात्र शक्ति के खाते खुलवाए गए हैं । उज्वला योजना में 9 करोड़ लोगों को मुफ्त के गैस सिलेंडर दिए गए, बारह करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का फायदा दिया गया, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में । उनकी सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के फॉर्म्युले पर काम करेगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । पुलिस कर्मियों की लंबी मांग ₹4600/= रुपया पे ग्रेड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्थाओं के अनुरूप काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस ही नहीं उनकी सरकार सभी विभागों के लोगों के साथ विचार विमर्श कर सभी की पसंद का रास्ता निकलेगी ।