मुख्यमंत्री की बड़ी जीत…कांग्रेस को 54 हजार वोटों से हराया…..विकास का वादा होगा जल्द पूरा

167

चंपावत- चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी बड़े अंतराल से चुनाव जीत गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार 121 मतों से कांग्रेस उमीदवार निर्मला गहतोड़ी को हराया। मुख्यमंत्री धामी को कुल 57 हजार 268 मत पड़े वहीं कांग्रेस को कुल 3 हजार 147 वोट ही मिले है। पोस्टल बैलट को मिलाकर मुख्यमंत्री 55,025 वोटों से जीत दर्ज की है।
चुनाव जीतने के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में जश्न का माहौल है ,चम्पावत में बीजेपी नेताओं ने जीत का जश्न मनाया और जनता का आभार जताया है।
दरअसल पहले चरण में ही मुख्यमंत्री धामी ने बड़ी लीड बना ली थी जिसके बाद तीसरे राउंड में ही मुख्यमंत्री ने 12 हजार वोट ज्यादा ले लिए थे हर राउंड में बीजेपी आगे बढ़ते रही जिसके बाद फाइनल राउंड में सीएम ने एक बड़े अंतराल से जीत दर्ज कर ली। वहीं उपचुनाव के बाद अब चम्पावत के लोगों को विकास की उम्मीद है कि जल्द अधूरे काम होंगे।